पत्नी ने पति को मास्क लगाकर बाहर जाने को कहा तो जमकर की पिटाई, फिर घर से निकाला

 लॉकडाउन में गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि जो बिना मास्क लगाए बाहर निकलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गुरुग्राम में एक पत्नी ने जब अपने पति को इस डर से मास्क लगाने की सलाह दी तो वह सलाह पत्नी पर भारी पड़ गई। पति ने पत्नी को अपनी मां के साथ मिलकर पीटा और फिर घर से निकाल दिया। गुस्से में पत्नी थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। थाना प्रभारी के अनुसार शुक्रवार देर सायं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया।


दुकान खोलने जा रहा था पति
फर्रूखनगर खंड के बाबड़ा बाकीपुर गांव में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका पति राजबीर उर्फ राजू लॉकडाउन के बावजूद अपना होटल खोलने जा रहे थे। जब वे घर से निकल रहे थे तो उसने मास्क लगाकर जाने को कहा। यह बात पति को अच्छी नहीं लगी। वह गुस्सा हो गया और उसने अपनी मां से भी शिकायत की। महिला का आरोप है कि उसकी सास व पति ने मिलकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। जब उसने शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से ही निकाल दिया। 


पति व सास बोले पुलिस को मंथली देते हैं
महिला ने पुलिस थाना में शिकायत देकर कहा है कि उसका पति व सास धमकी देते हैं कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, वह उन्हें मंथली देते है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। फर्रूखनगर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


Popular posts
बाजार खुलने पर केंद्र ने बंगाल सरकार को चेताया, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बोले- ममता ने लोगों की जान खतरे में डाली
अब तक 480 संक्रमित: नोएडा में 32 साल के कोरोना संदिग्ध ने खुदकुशी की; क्वारैंटाइन खत्म होने के बाद 21 जमातियों को जेल भेजा
Image
नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के 14 महीने बाद हिमांश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उसकी वजह से मैं विलेन बन गया था
Image
अब तक 9 हजार 205 मामले: नगालैंड में पहला पॉजिटिव मरीज मिला, 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
Image