देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कोलकाता में हावड़ा फूल बाजार खुलने पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मार्केट खोलने का फैसला लेकर लोगों की जान खतरे में डालने का काम किया है। इससे जनता के बीच गलत संदेश जाएगा। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बंगाल के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को लॉकडाउन का पालन कराने में ढिलाई को लेकर चेताया।
इस पत्र में मंत्रालय ने कोलकाता समेत राज्य में कई जगह बाजार और दुकानें खुलने और खुलेआम नेताओं के द्वारा राशन वितरण को लेकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही कहा था कि कोरोना से जुड़ी केंद्र की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए नहीं तो महामारी का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की ओर से कोई पत्र मिलने की बात को नकारते हुए कहा कि कुछ लोग तब्लीगी जमात के मुद्दे पर साम्प्रदायिक राजनीति कर रहे हैं। हमें भी कम्युनल वायरस के कहीं ज्यादा कोरोनावायरस की चिंता है।
ममता जी कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें: सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया, ''हम बोलेगा तो बोलोगे कि राजनीति करता है। लेकिन आप लोग बताइए, क्या ऐसा होना चाहिए? ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि फूल, मिठाई, पान और सबकुछ बेचने की अनुमति देकर ममता बनर्जी जी ने जनता को ये गलत संदेश दे दिया है कि बंगाल ने कोरोना को हरा दिया। कोरोना अब बीती हुई बात है।'' उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि बाजार खोलने का आदेश देने वाली मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला जाना चाहिए। शुक्रवार को एक ट्वीट किया था कि मुख्यमंत्री पर प्रदेश को चलाने की जिम्मेदारी होती है, कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बाजार खोलने की अनुमति मत दीजिए।