‘मैं बचपन से क्रिस हेम्सवर्थ का फैन रहा हूं। पूरी अवेंजर्स सीरीज में से मुझे उनका ही रोल सबसे दमदार लगा है और जब मुझे पता चला कि मैं अपने फेवरेट सुपरहीरो ‘थॉर’ के साथ काम करने वाला हूं तब तो मैं पागल ही हो गया। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। उनके जरिए मैं अवेंजर्स सीरीज के डायरेक्टर जो रूसो से भी मिला। जिन्होंने मुझे प्रॉमिस किया है कि वो मुझे अगली अवेंजर सीरीज में जरूर कास्ट करेंगे। हो सकता है कि आप मुझे अगली ‘अवेंजर्स’ सीरीज में देखें। कोई भराेसा नहीं कि मैं नेक्स्ट अवेंजर बन जाऊं।’ यह कहना है भोपाल में जन्मे 16 वर्षीय चाइल्ड आर्टिस्ट रुद्राक्ष जयसवाल का जो हाल ही में शूट हुई नेटफ्लिक्स की मूवी ‘एक्सट्रैक्शन’ में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम कर चुके हैं।
रुद्राक्ष ने शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस
फिल्म की शूटिंग के दौरान की यादें ताजा करते हुए रुद्राक्ष बताते हैं, ‘क्रिस सेट पर पर मैजिकल फीलिंग लाते हैं। उन्होंने मेरी हर एक सीन में मदद की है। वो मुझे वॉइस मॉड्यूलेशन से लेकर एक्शन और एक्टिंग की हर एक बारीकी से रुबरु कराते थे। जो भी डायरेक्टर मुझसे चाहता था वो मुझे आसान भाषा में समझाते थे। सेट पर वो मुझे लिटिल लेजेंड नाम से बुलाते थे। शो के लिए हमने दो महीने अहमदाबाद और फिर चार महीने बैंकॉक में शूटिंग की। सेट पर हम साथ में फुटबॉल खेलते थे। मैंने उनसे बॉलीवुड के कई हिंदी डायलॉग भी बुलवाया। इस दौरान मेरी मां पूरे वक्त मेरे साथ रहीं।’
इस फिल्म के लिए छोड़ी ‘तान्हाजी’
रुद्राक्ष बताते हैं, ‘इस फिल्म के लिए मैंने अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ छोड़ी। मुझे उस फिल्म में अजय के बचपन का रोल मिला था। इसके लिए मेरी ट्रेनिंग भी हो चुकी थी पर ‘एक्सट्रैक्शन’ की डेट्स के साथ ‘तान्हाजी’ के डेट्स मैच नहीं हुए इसलिए मुझे वो फिल्म छोड़नी पड़ी। इस फिल्म का नाम पहले ढाका था पर अब इसे बदलकर ‘एक्सट्रैक्शन’ कर दिया गया है। फिल्म में मेरा रोल एक गैंगस्टर के बेटे का है जिसे दूसरी गैंग के गुंडे किडनैप कर लेते हैं। क्रिस हेम्सवर्थ का किरदार मुझे बचाता है। ये इस साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी।’
नाखून से मिला क्रिस का ऑटोग्राफ
‘अहमदाबाद में एक टफ एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे। क्रिस को मेरी शर्ट पकड़कर मुझे रूम से बाहर खींचना था। हमने इस सीन के 9 बार रीटेक दिए होंगे। जब उन्होंने मुझे खींचा तो मैंने देखा कि मेेरे सीने पर उनके नाखूनों से खरोंच आ गई। मैंने जब यह उन्हें बताया तो वो मेरी मॉम को रोते हुए सॉरी बोलने लगे। इस पर मैंने उनसे कहा कि कोई बात नहीं मुझे मेरे चेस्ट पर अपने सुपरहीरो का ऑटोग्राफ मिल गया। उन्होंने मुझे यह भी कहा कि एक बार जब यह सीरीज रिलीज हो जाए तो तुम हॉलीवुड में जरूर ट्राय करना। मैं हॉलीवुड में काम करके अवेंजर बनना चाहता हूं और यही मेरा ड्रीम रोल भी है।’